गाजीपुर: अप्रवासी भारतीयों व परदेशियों ने मदद को बढ़ाए हाथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, कोरोना जैसी आपदा से उत्पन्न स्थिति से बेजार लोगों की सहायता के लिए परदेश में रह रहे जनपदवासी आगे आए हैं। कोई अमेरिका से राहत सामग्री वितरित कराने का इंतजाम करवा रहा है तो कोई दिल्ली से। वहीं अन्य स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी राशन व भोजन वितरण करने में लगी हुई हैं। मंगलवार को विभिन्न गांवों व झोपड़पट्टी में गरीबों को राशन व भोजन दिया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव तथा पीजी कालेज कर्मचारी संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष विजय सिंह द्वारा करीब 50 परिवारों में खाद्यान्न वितरित किया गया। विजय सिंह ने कहा की भले ही हिदुस्तान के लोग सात समंदर पार नौकरी कर रहे हैं पर उनका दिल हिदुस्तान के लिये धड़कता है। विजय सिंह के बड़े भाई अजय सिंह जो अमेरिका के फ्रेंकलिन शहर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्होंने अपनी मातृभूमि के गरीब परिवारों की मदद के लिये धनराशि उपलब्ध कराया। इस मौके पर मनीष पांडेय व इंदीवर वर्मा आदि थे।
जमानियां : केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड सदस्य व भाजपा नेता बरुन पांडेय इस महामारी में दिल्ली रहकर अपने क्षेत्र में टीम के सहयोग से जमानियां विधानसभा के मिश्रवलिया, मनिया, पचौरी, बकैनिया व करहिया में गरीब परिवार को राहत सामग्री का वितरण करवाया। वितरण में अमित सिंह, संजीव सिंह, चंदन, अजित, घनश्याम, जन्मेजय, सतेंद्र, जितेंद्र आदि रहे। वहीं भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल वर्मा ने नगर क्षेत्र में 100 परिवारों को भोजन का पैकेट वितरण किया।
दिलदारनगर : भाजयुमो महामंत्री मानवेंद्र सिंह मानव ने अपने टीम के साथ बेटाबर गांव में जरूरतमंदों को राशन का वितरण कर शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। सच्चिदानंद राय, भाजयुमो जिला महामंत्री विवेकानंद राय, अमोघ प्रताप, कृष्ण मोहन राय, रोहित राय, शुभम कुमार, मनीष जायसवाल उपस्थित रहे।
मरदह : मद्धेशिया वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता अपने समाज के सहयोगियों के साथ पिकअप वैन में खाद्यान्न सामग्री लेकर चिह्नित असहाय लोगों को गांव जाकर वितरण कर रहे हैं। बताया कि वैश्य समाज के लोगों के सहयोग से प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं बाजारों में वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को मरदह कस्बे में असहायों को खाद्यान्न वितरित किया गया। इस जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष गुप्ता, जवाहर मद्धेशिया, कृष्णा गुप्ता, विद्युत प्रकाश आदि उपस्थित थे। गायत्री परिवार ने 31वें दिन पहुंचाया भोजन
मुहम्मदाबाद : महाकाली मंदिर यूसुफपुर व गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की ओर से तहसीलदार श्रीधर चौरसिया के नेतृत्व में यूसुफपुर रेलवे स्टेशन परिसर से सटे झुग्गी झोपड़ी, मंडी गेट के सामने, बड़की बारी वनवासी बस्ती, कोटिया कल्याणपुर आदि जगहों पर रहने वाले करीब 500 लोगों को चावल छोला खिलाया गया। वितरण कार्य में शिवनारायण तिवारी,अभय वर्मा, डा. अशोक शर्मा, भरत शर्मा, विनोद मद्धेशिया, मुकेश प्रजापति, सदानंद गुप्ता आदि ने सक्रिय सहयोग किया।