गाजीपुर: जिले में नहीं होगा किसी ट्रेन का ठहराव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेल विभाग ने भले ही 12 मई से पंद्रह मार्गों पर 30 ट्रेनों को चलाने का फैसला कर लिया हो लेकिन इससे जिलेवासियों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। जहां वाराणसी-गाजीपुर-बलिया मार्ग से किसी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा तो वहीं पटना-डीडीयू से होकर जाने वाली ट्रेन का ठहराव जमानियां एवं दिलदारनगर पर नहीं होगा। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से होकर कोई भी ट्रेन गुजरने वाली नहीं है।
दिलदारनगर : रेलवे की ओर से यात्री स्पेशल ट्रेनों का परिचालन तो शुरू किया जा रहा है। पहली ट्रेन राजेंद्रनगर से दिल्ली को जायेगी इस ट्रेन का ठहराव राजेंद्रनगर से डीडीयू को होगा। पुन: 13 मई को दिल्ली से राजेंद्रनगर को दूसरी ट्रेन डीडीयू रेल खंड से होकर गुजरेगी उक्त ट्रेन भी डीडीयू से सीधे राजेंद्रनगर को रुकेगी। जनपद के किसी भी स्टेशन पर इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नहीं है। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि राजेंद्रनगर से दिल्ली को पहली ट्रेन पटना डीडीयू रेल खंड पर चलेगी। उसका ठहराव जिले में नहीं होगा।