गाजीपुर: घर जाने से पहले प्रवासियों की हुई विदाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर क्षेत्र के करमपुर स्थित मेंघबरन सिंह जूनियर हाईस्कूल में क्वारंटाइन किए गए 35 प्रवासी गुरुवार को जांच कराने के बाद घर गए। घर जाते वक्त प्रवासियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अभी भी भी तमाम लोग यहां क्वारंटाइन हैं।
करमपुर गांव के कई लोग बाहर काम करते हैं। लाकडॉउन के दौरान वे गांव पर आए थे तो मेघबरन सिंह जूनियर हाईस्कूल में उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह द्वारा प्रतिदिन सभी लोगों को खाना खिलाया जा रहा था। पूर्व सांसद ने सभी को जाने से पहले मास्क, ग्लब्स देने के साथ ही माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कहा कि सभी लोग घर जाकर घर में एक सप्ताह तक रहें। घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग घर में रहें। एक सप्ताह बाद घर से बाहर निकलना शुरू करें। उन्होंने कहा कि गांव में भीड़ में न बैठें। चाय पान की दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मास्क आदि का उपयोग करें। कोरोना काफी खतरनाक वायरस है। सजगता के जरिए ही इससे बचा जा सकता है। सपा नेता रमाशंकर उर्फ हिरन सिंह, मनोज सिंह, कल्लू सिंह आदि थे।