गाजीपुर: महाराष्ट्र से आया प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महाराष्ट्र से आया एक और प्रवासी कोरोना संक्रमित मिला है। मेडिकल टीम संक्रमित मरीज को उपचार के लिए एंबुलेंस से वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल लेकर चली गई। इसके अलावा सर्वे टीम संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है।
हाइरिस्क प्रांतों से जनपद में आ रहे प्रवासियों के संक्रमित होने से अधिकारियों की नींद उड़ गई है। प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर एहतियात व सतर्कता बरती जाने लगी है ताकि इसके फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके। बीते 14 मई को मनिहारी ब्लाक के गुरैनी गांव के प्रवासी का जखनियां स्थित क्वारंटाइन सेंटर से स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हो चुकी है। इसमें से 29 एक्टिव हैं, छह स्वस्थ हो चुके हैं और एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।