गाजीपुर: प्रवासी मजदूरों से कराया जा रहा मनरेगा कार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा कोरोना महामारी का दंश झेल रहे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिलने लगा है। स्थानीय ब्लाक आंकुशपुर में सोमवार को 198 मजदूर काम में लगे थे। यहां पर तीन जगहों पर आठ दिनों से काम हो रहा है। रामनाथपुर में भी 22 प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जो अब मनरेगा के अंतर्गत ग्राम सभा में होने वाले कार्यों को करेंगे। सचिव प्रीति यादव ने बताया कि प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। मजदूरों को लगातार कार्य मिलता रहे यही प्राथमिकता रहेगी। विपत्तिकाल में मजदूरों के लिए ग्राम सभाओं में मिल रहा कार्य उनके लिए वरदान साबित हो रहा है।
बारा : मगरखाई गांव के लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार भी दिया जा रहा है। मौजूदा समय में खेतों में चकनाली का निर्माण कार्य चल रहा है। 60 मजदूर इसमें काम कर रहे हैं। उन्हें इसका भुगतान भी किया जा रहा है। ग्राम प्रधान शिवमुनी द्वारा सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।