गाजीपुर: मेडिकल टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए भेजा 132 का स्वैब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में अहमदाबाद, मुंबई, गुजरात व जाम नगर से आए 132 लोगों का स्वैब मेडिकल टीम ने सोमवार को जांच के लिए वाराणसी भेजा। साथ ही उन्हें रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में रखकर निगरानी की जा रही है। साथ ही सुबह-शाम उनके स्वास्थ्य की जांच भी हो रही है। अस्पताल में स्थापित कोरोना वार्ड के नोडल डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि गैर प्रांतों से आए लोगों की लगातार जांच चल रही है। साथ उनका स्वैब भी मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है, जिससे समय रहते कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके। अब तक एक हजार 76 लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। इसमें 721 रिपोर्ट निगेटिव, आठ पाजिटिव व 343 की रिपोर्ट पेंडिग है। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए तैयारी चल रही है।