गाजीपुर: राजस्थान से आए 66 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजस्थान से जनपद लाए गए 66 लोगों की रविवार को मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिग की। इसमें 52 को जहां घर भेजने के साथ होम क्वारंटाइन कर दिया गया, वहीं 14 को संदिग्ध मानकर जनपद मुख्यालय पर ही रोक लिया गया, जिन्हें नगर के बंशीबाजार स्थित एक पैलेस में आइसोलेट कर दिया गया, जबकि बीएचयू में लैब बंद होने से दो दिनों तक संदिग्धों का स्वैब नहीं लिया जाएगा।
कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय है। वहीं गैर प्रांतों से बसों द्वारा लाए जा रहे लोगों की भी जांच की जा रही है। इसी क्रम में रोडवेज की बसों से 66 लोगों को राजस्थान से नगर के बंशीबाजार स्थित एक पैलेस पर लाया गया। सभी की बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिग की गई, जिसमें 52 के शरीर का तापमान सामान्य रहा, जबकि 14 का तापमान अधिक होने पर उन्हें संदिग्ध मानकर रोकर लिया गया। इसके साथ ही 52 लोगों को उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने सर्वे टीम को निर्देशित किया कि सुबह-शाम उनकी थर्मल स्क्रीनिग कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
राजस्थान से लंबी यात्रा करके आए सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की गई, इसमें 14 के शरीर का तापमान अधिक मिला। इनकी पुन: जांच की जाएगी। स्थिति सामान्य नहीं होती है तो इन सभी का स्वैब जांच के लिए भेजा जाएगा।-डा. स्वतंत्र सिंह, नोडल कोरोना वार्ड जिला अस्पताल।