Today Breaking News

गाजीपुर: प्रवासियों से भरी मैजिक पलटी, आधा दर्जन घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर प्रवासी मजदूर जैसे-तैसे घरों को पहुंच रहे हैं जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसी ही दुर्घटना सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के जोगीवीर बाबा स्थल के पास हुई। पांच बच्चों समेत 18 प्रवासियों को लादकर ले जा रही मैजिक पलट गई। महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। शेष का इलाज कर घर भेज दिया गया।

मुंबई से पांच बच्चों समेत 18 प्रवासी ट्रक में लदकर जौनपुर के पतरहीं बाजार तक पहुंचे। सीमा सील होने के कारण वहां ट्रक चालक ने उतार दिया। जैसे-तैसे पैदल ही सभी लोग खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव के पास पहुंचे। वहां एक ढाला वाले मैजिक को रिजर्व कर घर के लिए निकले। प्रवासियों में कुछ सादात क्षेत्र के तो कुछ गाजीपुर क्षेत्र के थे। सादात के लोगों को छोड़ने के लिए मैजिक गाड़ी जा रही थी। थाना क्षेत्र के जोगीवर बाबा स्थल के पास पलट गई। दुर्घटना में गाजीपुर के बिजहरी गांव निवासी चंद्रभान प्रजापति (35) उनकी पत्नी कुसुम प्रजापति (32), पुत्र तरुण (5), चंद्रभान की बहन रंभा (22) व बहनोई गोविद प्रजापति (25) समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इन लोगों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।

पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता ने दिखाई तत्परता
दुर्घटना का पता चले ही अमुवारा गांव के पूर्व प्रधान सुभाष यादव व उचौरी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रोहित गुप्ता ने तत्परता दिखाई। दौड़कर वे दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। सभी को बाहर निकाला और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आएं। साथ ही सभी के लोग पानी व बिस्किट की व्यवस्था भी की।
'