गाजीपुर: आपसी सामंजस्य बनाकर दुकान खोलें व्यापारी- एसडीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां नगर में दुकान खोलने को लेकर एसडीएम और पुलिस के आदेश के बीच फंसे नगर के व्यापारियों की रविवार को एसडीएम संग बैठक हुई। एसडीएम ने कहा की पूर्व में दुकान खोलने के लिए जारी किए गए आदेश का ही पालन कर व्यापारी अपनी दुकान आपसी सामंजस्य बनाकर खोलें। हालांकि व्यापारी आदेश को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बीते नौ मई आदेश जारी कर सशर्त श्रेणी व अवधि के अनुसार अलग-अलग समय मे दुकानों को शुरू करने की अनुमति प्रदान की थी। इसके तहत दुकानें खुलने से पहले ही पुलिस ने 50 मीटर की दूरी पर एक दुकान खोलने का व्यापारियों को हिदायत दी। ऐसे में व्यापारियों ने अपनी दुकानों को नहीं खोली। रविवार को एसडीएम ने व्यापारियों संग बैठक कर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर नगर क्षेत्र में एक ही चीज की कई दुकानें आस-पास हों तो व्यापारी आपसी सहमति से तय करें कि आज किसी एक की दुकान खुले तो कल किसी दूसरे की, साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ख्याल रखा जाए व अन्य शर्तों का पालन किया जाए। बैठक के दौरान भाजपा नेता कमल निगम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस के बीच समन्वय के अभाव का मार व्यापारी वर्ग झेल रहा है।
नगर में सैकड़ों ऐसी एकल दुकानें हैं जो रिहायशी क्षेत्र में ही हैं। उन दुकानों को भी नहीं खोलने दिया जा रहा है। छोटे दुकानदार बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। कोई ऐसे दुकानदारों की सुध लेने वाला नहीं है। नियम-कानून की आड़ में दुकानदारों को इतना डरा दिया जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई के डर से अपनी दुकानों को बंद रखने में ही अपनी भलाई समझ रहा है। प्रशासन की मंशा है कि दबाव बनाकर लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक दुकानों को खुलने न दिया जाए। ऐसे में नगर क्षेत्र में दुकानों के खुलने के आसार नहीं दिख रहे। इस बारे में पूछे जाने पर तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि शर्तों के अनुसार ही दुकानें खुलेंगी। व्यापार मंडल आपस में खुद तय कर ले। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह, नपा अध्यक्ष व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, नारायण चौरसिया, जगदीश वर्मा, अभयशंकर सोनी, राजेश चौधरी आदि थे।