Today Breaking News

गाजीपुर: शराब की दुकानें खुलने को लेकर शराबियों में काफी बेचैनी, दुकान मालिकों से ले रहे पल-पल की ख़बर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शराब की दुकान खुलने को लेकर शराबियों में काफी बेचैनी है। शराबी अपने-अपने क्षेत्र की सरकारी शराब के दुकान मालिकों से लगातार मोबाइल पर फोन कर अपडेट ले रहे हैं कि कब दुकान का ताला खुलेगा। कुछ शराबी तो एडवांस बुकिंग के प्रक्रिया के लिए भी तैयार है कि दुकान मालिक एडवांस बुक करा लें और माल आते ही डिलेवरी करा देगा। यह हाल पूरे जिले की शराबियों में हैं वह कल रात से ही टीवी के खबरिया चैनलों और सुबह होते ही अखबार बांचने में लग गये कि सीएम योगी जी हम लोगों के लिए क्‍या किये। शराब की दुकानों के खुलने के इस संदर्भ में जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्‍यु सिंह ने बताया कि शराब के दुकानों के खोलने का शासन से आदेश आ गया है शराब की दुकानें कैसे खुलेंगी समय क्‍या होगा आदि विषयों के रणनीति पर जिलाधिकारी की सुबह 11 बजे बैठक है। बैठक में शराब की दुकानों को खोलने और बेचने पर रणनीति बनायी जायेगी। रणनीति जो भी हो लेकिन दूसरे जनपदों में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्‍थानीय प्रशासन को भी अपने जिले में चुस्‍त-दुरुस्‍त व्‍यवस्‍था करनी पड़ेगी नही तो सोशल-डिस्‍टेंसिंग का मामला फेल हो जायेगा।

'