गाजीपुर: अस्पताल में रखें सफाई और बदलते रहें चादर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने शुक्रवार को दोपहर में कोविड लेवल-1 अस्पताल व अष्ट शहीद इंटर कालेज क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर सुविधाओं आदि की जानकारी ली। कोविड लेवल-1 पर उन्होंने इलाज के लिए बनाए गए चिकित्सा कर्मियों के टीम लीडर से व्यवस्थाओं के बारे जानकारी ली। हास्पिटल में भर्ती कोरोना पाजिटिव रोगियों की सूची मंगाकर मोबाइल के माध्यम से उनसे बातचीत कर सुविधाओं व समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान बेडशीट न बदले जाने व शौचालय गंदा रहने की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने अधीक्षक डा. आशीष राय से तुरंत चादर बदलने व शौचालय साफ कराने तथा समय-समय पर सैनिटाइज कराते रहने का निर्देश दिया।
अष्ट शहीद इंटर कालेज क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के बीच जाकर उनको दिए गये भोजन, पानी आदि सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान होम क्वारंटाइन के लिए छोड़े जा रहे प्रवासी कामगारों को पूरी तरह से नियम का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कामगारों के बच्चों को बिस्कुट व चाकलेट वितरित किया। जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, सीओ विनय गौतम, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, डा. वीरेंद्र कुमार यादव आदि रहे।