खबर का असर, CM योगी को गोली मारने की धमकी देने वाला आरक्षी भेजा गया जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, दिलदारनगर बिहार प्रांत के नालंदा जिले में तैनात आरक्षी तनवीर अली खां द्वारा 30 अप्रैल को सोशल मीडिया पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया। वे स्थानीय थाना क्षेत्र के रक्साहां गांव के निवासी हैं। आरक्षी तनवीर अली खां बिहार प्रांत के नालंदा जनपद के सर्किट हाउस में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने 30 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज से मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो आरक्षी के खिलाफ स्थानीय थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसके बाद पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी में जुट गई। रविवार को आरक्षी को बिहार के दीप नगर थाना ने स्थानीय पुलिस को हैंडओवर किया गया। थाना लाकर पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।