गाजीपुर: बाहर से आने वालों की सूचना दें ग्राम प्रधान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन की अवधि में गैर राज्यों से जो व्यक्ति यदा-कदा जनपद में प्रवेश कर अपने घरों तक पहुंच गए हैं ऐसे लोगों की सूचना एकत्रित कर संबंधित ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, निगरानी समिति के सदस्य प्रतिदिन सम्बंधित थानाध्यक्ष व उपजिलाधिकारी को देंगे। यह आदेश देते हुए जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से इसे अनुपालन कराने को कहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अनाधिकृत रूप से किसी व्यक्ति के बाहर से आने की सूचना थाने को प्राप्त होगी तो उसे तत्काल परगनाधिकारी के समक्ष उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा। इनके द्वारा प्रारंभिक जानकारी नोट कर स्वास्थ्य जांच कराया जाएगा। अगर वह कोरोना संक्रमित नहीं मिलेगा तो उससे अनुबंध पत्र भरवाते हुए हाथ पर होम क्वारंटाइन की मोहर लगाते हुए कड़ाई से 21 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए उसे उसके घर भेज जाएगा। अगर संदिग्ध मिला तो उसे आश्रय स्थल में रखते हुए उसका स्वैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। यदि बाहर से आया व्यक्ति सीधा अस्पताल पहुंचता है तो चिकित्साकर्मी इसकी सूचना उपजिलाधिकारी को देंगे। उसके बाद इसकी सूचना संबंधित परगनाधिकारी को दी जाएगी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद सभी अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और इस पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है।