गाजीपुर: तन, मन व धन से हो रही जिले में गरीबों एवं असहायों की मदद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना प्रकोप के कारण लगे लॉकडाउन में समाजसेवी, सामाजिक एवं राजनीतिक लोग तन, मन एवं धन से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में गरीबों, असहायों एवं कमजारों में खाद्य सामग्री का वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की गई। साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। वहीं विद्युत विभाग ने अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य को 50 पीपीई किट(चश्मा के साथ), 40 मास्क (3-लेयर), 30 मास्क (एन-95) एवं 20 ग्लब्ज स्वास्थ्यकर्मियों को वितरण के लिए सौंपा।
रोटरी क्लब टीम ने कोरोना योद्धाओं सैल्यूट कर फल बांटे
रोटरी क्लब की यूथ टीम ने कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सफाईकर्मियों को सैल्यूट कर उनका सम्मान किया। साथ ही नगर में लंका, कचहरी, मिश्रबाजार, महुआबाग, रौजा,एम. एच. स्कूल, नवाबसाहब का फाटक, रजागंज, नखास, सनबाजार, चीतनाथ, टॉउनहाल आदि मोहल्लों में ड्यूटी पर तैनात लोगों में फल, बिस्किट्स का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार वर्मा, सुमित अग्रवाल, आकाशदीप, राजेश गुप्ता, संतोष कुमार केशरी आदि थे।
भोजन और टाफी का किया वितरण
दिलदारनगर : बीएचयू छात्र नेता राकेश उपाध्याय ने नगर क्षेत्र में गरीब परिवार के घर जाकर छोटे बच्चों को भोजन और टॉफी का वितरण किया। विधानसभा जमानियां में भाजयुमो नेता मानवेन्द्र सिंह की टीम ने बगेसरी गांव में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन वितरित किया तथा उन्हें इस वैश्विक महामारी के प्रति सचेत भी किया। राशन वितरण में अमोघ प्रताप सिंह, गणेश जायसवाल, ऋषभ पाण्डेय, शुभम कुमार, मनीष जायसवाल आदि थे।
50 गरीब परिवारों के किया सब्जी का वितरण
जमानियां : गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक तथा समाजसेवी आकाश यादव ने कूसी गांव में 50 गरीब परिवारों के घर घर जाकर सब्जी (आलू, लौकी, टमाटर, भिडी, कोहड़ी) इत्यादि वितरण किया। लोगों से आह्वान किया कि महामारी से केवल घरों में रहकर बचा जा सकता है। मनीष यादव, राकेश, मनीष पासवान, अक्षय यादव, टिकू, सुनील पासवान, अभिषेक यादव, पवन यादव आदि थे।
गरीबों में चावल एवं छोला का हुआ वितरण
मुहम्मदाबाद : गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट व महाकाली मंदिर यूसुफपुर की ओर से लगातार 28 वें दिन करीब 700 गरीब, असहायों तक भोजन पहुंचाने का क्रम जारी रहा। एसडीएम के अनुरोध पर नोनहरा थाना के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले, मिरानपुर उर्फ मड़ियांवडीह, बरतर, मोलनापुर, चकरुकुंदीपुर आदि गांवों पास रहने वाले वनवासी समुदाय के लोगों को चावल व छोला तथा यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों, मंडी गेट के सामने, कल्याणपुर आदि जगहों पर रहने वाले गरीब, असहायों को पूड़ी छोला वितरित किया गया। इस कार्य में सदानंद गुप्ता, बलराम गुप्ता, प्रकाश पटवा, मुकेश, विनोद मद्धेशिया, राजेंद्र शर्मा, मातादीन मिश्रा आदि थे।
50 लोगों में वितरित किया गया राशन
मनिहारी : युवा समाजसेवी विनोद सिंह टनटन ने ब्लाक के यूसुफपुर (खड़वा) में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 50 असहाय गरीब व्यक्तियों में खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया। इसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पांच किलो आलू, एक किलों चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, मसाला, हल्दी, साबुन, आदि का वितरण कर लोगों से अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया । इस अवसर पर युवा नेता शिवप्रताप सिंह विष्णु, आलोक सिंह चमचम, ठाकुर भोला सिंह, अभय कुमार, अमित सिंह डिम्पू, अभिनव सिंह आदि थे।
दस परिवारों को दिया गया मोदी किट
दुल्लहपुर : भाजपा नेता अनिल पांडेय तथा जिला पंचायत सदस्य सुनीता पांडेय के हाथों दस विशेष चयनित असहाय परिवारों को चुरामनपुर, पांडेय का पूरा, अमारी एवं कादी शाहपुर में मोदी किट का वितरण किया। मोदी कीट में जरूरतमंदों के लिए दाल, धनिया पाउडर, मसाला, एक लीटर सरसों तेल, चीनी, चावल, आटा मौजूद था। टीम में अनिल पांडेय, मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान, श्रवण सिंह, सोनू पाल आदि थे।
जिलाधिकारी ने 82 लोगों में बांटा खाद्यान्न
जमानियां : जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने स्थानीय विकास खंड में 82 लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया और आईसोलेशन सेंटर कि साफ सफाई सहित क्वारंटाइन किये गए लोगों का हाल जाना। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से वार्ता की और पूरी तरह से मुस्तैद रहने की बात कही। कहा कि बाहर से आ रहे मजदूरों को गांव में मनरेगा के माध्यम से कम से कम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करायें। इसके लिए रणनीति तैयार रहे। इसके बाद उनका का कफिला हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय में बनाये गये आईसोलेशन सेंटर पहुंचा जिलाधिकारी ने यहां साफ सफाई सहित क्वारंटाइन किये गए लोगों से वार्ता की।