Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रक से घर लौटे चार प्रवासी कोरोना पाजिटिव, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, मुंबई व दिल्ली से ट्रक से अपने घर लौटे चार प्रवासियों के कोरोना पाजिटिव मिलने से गुरुवार जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब जनपद में गैर प्रांतों से आए संक्रमित प्रवासियों की संख्या आठ हो चुकी है। मेडिकल टीम सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल लेकर रवाना हो गई। साथ ही सिरगिथा सम्मनपुर के राजूपुर, भुड़कुड़ा मठ के उत्तरी तरफ स्थित यादव बस्ती, मोहनपुरा व चौकड़ी चौरा गांव को पुलिस टीम ने सील कर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा इन नए हॉटस्पाट एरिया को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या 14 है, जिसमें छह स्वस्थ हो चुके हैं।

मुंबई व दिल्ली जैसे हाइरिस्क प्रांतों से किसी तरह अपने घर लौट रहे लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से अब जनपद पर संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बावजूद इसके मेडिकल टीम अपने जनपद के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए योद्धाओं की तरह डटी हुई है। नंदगंज थाना क्षेत्र के राजूपुर गांव में मुंबई से ट्रक द्वारा एक व्यक्ति बीते आठ मई घर आया था व भुड़कुड़ा कोतवाली के स्थानीय गांव में भी मुंबई से ट्रक द्वारा एक प्रवासी घर लौटा था। दोनों का स्वैब मेडिकल टीम ने नौ मई को जांच के लिए वाराणसी भेजा। इसके अलावा दिल्ली के अपने ट्रक के साथ भतीजे के साथ एक प्रवासी बिरनो के मोहनपुरा गांव आया था, जिनका स्वैब बीते 12 मई व शादियाबाद थाना क्षेत्र के चौकड़ी चौरा गांव व मुंबई से ट्रक से आए व्यक्ति का स्वैब बीते 11 मई को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। इन सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही उच्चाधिकारियों में हलचल मच गई। अब मेडिकल टीम इन संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री व संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है।

संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने जुटे अधिकारी
बिरनो के मोहनपुरा गांव में मुंबई से आए प्रवासी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अधिकारियों की टीम ने उसके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की। सीधे संपर्क में आए पांच लोगों को रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर लाकर क्वारंटाइन किया गया। साथ ही अन्य संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर उन्हें चिन्हित करने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है, जिससे समय रहते कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को समय रहते रोका जा सके।

मुंबई व दिल्ली से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए चार और प्रवासी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अब प्रवासी कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो चुकी है। संक्रमण फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए लगातार मेडिकल टीम हॉटस्पाट एरिया में रहने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिग करने में जुटी हुई है।-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ
'