गाजीपुर: ट्रक में छिपकर जा रहे चार दर्जन मजदूरों को पुलिस ने रोका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर: देशभर में कोरोना संक्रमण का दंश सबसे अधिक मजदूर वर्ग ने झेला है। अपने काम से भगाए गए और आशियाने से निकाले गए खाली पेट पैदल सैकड़ों किमी दूर घरों को लौटने को विवश हो गये। जनपद के सीमा पर सिधौना स्थित गोमती पुल पर ट्रक में छिपकर जा रहे चार दर्जन मजदूरों को पुलिस ने रोका। ट्रक में तिरपाल के नीचे छिपकर जा रहे मजदूरों को जब पुलिस ने नीचे उतारा तो सभी मजदूर डर के मारे कांप उठे। हालांकि जिला प्रसाशन ने सभी मजदूरों का थर्मल जांच कराकर उन्हें उनके गंतव्य की ओर भेज दिया। जागरण टीम से अपनी व्यथा बताते हुए मजदूरों ने कहा कि पूणे से छह दिन पूर्व चले हैं और रास्ते भर पुलिस की गाली और लाठी खाते हुए छिप छिपाकर यहां तक पहुंचे है। तीन दिन से पानी के अलावा कंठ में कोई निवाला नहीं गया है। हम लोगों के पास जो भी पैसे थे उसे जोड़कर किराया खर्च कर घर जा रहे हैं। सभी मजदूर मऊ, देवरिया, बलिया के थे।
कंटेनर में 27 लोगों के मिलने पर हड़कंप
दुल्लहपुर : थाना क्षेत्र के जलालाबाद शहीद चौक पर सोमवार को कंटेनर में 27 लोग मिलने से हड़कंप मच गया। अभी पुलिस टीम पूछताछ में जुटी थी, तभी एक डीसीएम में 50 और लोग आने पर हलचल मच गई। उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वाहनों में आए लोगों ने बताया कि महाराष्ट्र में काम करते थे। कंपनी बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के निर्देश पर सभी लोगों को जिला मुख्यालय क्वारंटाइन सेंटर लाया गया। बिरनो : बोगना गांव के 33 लोगों को पुलिस ने सैदपुर के पास पकड़ लिया। वे लोग ट्रक भाड़े पर करके मुंबई से अपने घर बोगना आ रहे थे। थर्मल स्कैनिग के दौरान 15 संदिग्ध मिलने पर क्वारंटाइन कर दिया गया। जबकि 18 लोगों को बोगना गांव के प्राथमिक विद्यालय में रखा गया।
जांच के बाद भेजा गया घर
जखनियां : क्षेत्र के चलनी गांव सभा में मंगलवार को आधा दर्जन लोग निजी वाहन से घर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने उन्हें घरों में रहने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। ग्राम प्रधान दयाशंकर तिवारी ने बताया कि बाहर से आने वालों को विद्यालय में रहने की व्यवस्था की गई है लेकिन वे रहने को तैयार नहीं हैं। बाद में थर्मल स्कैनिग के बाद सभी को होम क्वारंटाइन किया गया। वहीं मीरपुर गांव में अन्य प्रांतों से आए तीन लोगों को गांव के बगीचे मे 21 दिन तक रहने के लिए समाजसेवी अजीत सिह ने व्यवस्था कराई।
26 बसों से आए 450 लोग
जमानियां : तहसील क्षेत्र में कुल 26 बसों से विभिन्न जनपदों से कुल 450 लोग पहुंचे। जांच के बाद लोगों को घर क्वारंटाइन रहने के लिए भेजा जा रहा है। तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि कुल 26 बसें विभिन्न जनपदों से आयी हैं। अन्य जनपद के लोगों को उनके जनपद में जांच के बाद भेजा जा रहा है। सोमवार को आए 79 लोगों में से 49 संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे जिनका स्वैब लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इन सभी लोगों को बरूइन गांव स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय में रखा गया है।
युवक को भेजा गया जिला अस्पताल
जमानियां : कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी चंदन गुप्ता पुत्र सत्यानंद सोमवार की रात कोलकाता से ट्रक से पहुंचा। उसके सीने में दर्द होने पर चौकी इंचार्ज राजीव त्रिपाठी ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जांच के बाद उसे पुन: मंगलवार को घर क्वारंटाइन रहने के लिए भेज दिया गया।