Today Breaking News

गाजीपुर: दबंगों ने महिला को मारपीट कर झोपड़ी में लगाई आग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां: कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार की सुबह दस बजे गांव के दबंगों ने महिला को मारपीट कर झोपड़ी को आग लगा दी। जगदीशपुर गांव निवासी रामधीरज यादव की आराजी में झोपड़ी है जिस पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार को विपक्षी पैमाइश की बात कहने लगे। इस पर पुत्री मधु ने परिजनों के आने की बाद कुछ भी करने की बात कही तो विपक्षी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर झोपड़ी को उजाड़ कर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर रामधीरज यादव द्वारा दी गई है। मामले की जांच कर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
'