शराब दुकान खुलने से पहले ही लाइन में लग गए थे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा शराब की दुकानों पर स्थिति सामान्य रही। हालांकि कुछ जगहों पर दुकान खुलने से पहले से लोग लाइन में लग गए थे। वहीं कुछ दुकानों पर शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है।
दिलदारनगर : स्थानीय नगर के हॉट स्पॉट एरिया सहित तीन किलो मीटर के दायरे में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रहीं।
जमानियां : स्थानीय नगर में शराब की दुकान के बाहर बने गोला में खड़ा होकर लोग शराब खरीद रहे थे।
खानपुर : क्षेत्र के मदिरालयों पर सुबह दस बजे से पूर्व ही सुराप्रेमियों की उपस्थिति दर्ज हो गई थी। देशी, अंग्रेजी और बीयर के दुकानों पर लोगों की बेताबी इतनी रही कि एक दूसरे के शारीरिक दूरी के मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग खरीददारी कर रहे थे।
जखनियां : स्थानीय कस्बा में शराब की दुकानों पर मंगलवार की सुबह 10 बजे से पूर्व ही मदिरा प्रेमियों की लंबी कतार लग गई थी। दुकान खुलते ही 50 से100 लोगों की भारी भीड़ शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए खरीददारी कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया।
मुहम्मदाबाद : नगर क्षेत्र में सुबह 10 बजे शराब की दुकानें खुल गई। वहां पर ग्राहकों को खड़ा होने के लिए रस्सी बांधा गया है। किसी भी दुकान पर भीड़ भाड़ नहीं दिखी।