गाजीपुर: कल से पुन: शुरू होगा जनपद के 6 केन्द्रो पर यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच मई से पुन: शुरू हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृत करते हुए मूल्यांकन शुरू करने की अनुमति दे दी है। लेकिन शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था दुरुस्त होगी। स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अगर मूल्यांकन कार्य निर्बाध रूप से चला तो जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है।
मूल्यांकन के लिए जनपद कुल छह मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इसमें राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, शिवपूजन इंटर कालेज मलसा, बापू इंटर कालेज सादात, शहीद इंटर कालेज नंदगंज एवं अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद शामिल है। शासन के निर्देशानुसार सभी परीक्षकों को एक साथ न बुलाकर विषयवार मूल्यांकन कराया जाएगा। जिन विषयों का मूल्यांकन पहले होगा उसकी केंद्रवार सूचना अलग से दी जाएगी। डीआइओएस ने सभी संबंधित विद्यालयों को निर्देशित किया है कि जिनकी मूल्यांकन में ड्यूटी लगी है वे मूल्यांकन कार्य ही करेंगे। यदि कहीं अन्यत्र ड्यूटी लगी है तो उससे अपने आपको मुक्त समझें। डीएम द्वारा उनके पास की व्यवस्था कर दी गयी है। मूल्यांकन के ड्यूटी आदेश के आधार पर ही पास बनाने की व्यवस्था है। पास का प्रारूप भी तैयार कर दिया गया है। सभी के लिए मूल्यांकन कार्य अनिवार्य है। प्रधानाचार्य इसकी सूचना सभी अध्यापकों को दे दें।
यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य कोरोना महामारी के चलते बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। शासन ने पांच मई से इसे पुन: शुरू करने का निर्देश दिया है। इसकी तैयारी की जा रही है।-डा. ओपी राय, डीआइओएस।