गाजीपुर: 1 लाख 523 यूपी बोर्ड परीक्षा कापियों का हुआ मूल्यांकन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य अब जोर पकड़ने लगा है। तीसरे दिन गुरुवार को सभी छह केंद्रों पर कुल एक लाख 523 कापियों का मूल्यांकन परीक्षकों द्वारा किया गया। सभी केंद्रों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है और परीक्षक भी अपनी सुरक्षा को लेकर सजग हैं। राजकीय सिटी इंटर कालेज में 13 हजार 237, राजकीय बालिका इंटर कालेज में 11 हजार 642 और शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में 20 हजार 115 कापियों का मूल्यांकन हुआ।
मुहम्मदाबाद : नगर स्थित अष्ट शहीद इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र पर गुरुवार को 27 हजार 727 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 326 परीक्षकों ने किया। इसमें 63 प्रधान परीक्षक रहे। केंद्र के उपनियंत्रक प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरि ने बताया कि अब तक इस केंद्र पर 47.71 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है।
मलसा : श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज मलसा में गुरुवार को 11 हजार 190 कापियों का मूल्यांकन हुआ। इसमें उप प्रधान परीक्षक 26 परीक्षक सहित 145 लोगों ने भाग लिया। उप नियंत्रक डा. अरविद ने बताया कि सामाजिक दूरी व साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए सकुशल कार्य संपन्न हो रहा है। मौके पर सह उप नियंत्रक विजय शंकर राय व पर्यवेक्षक जय प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे। सादात : बापू इंटर कालेज पर चल रहे मूल्यांकन केंद्र पर गुरुवार को कुल 16 हजार 615 कापियां जांची गईं। परीक्षकों द्वारा मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौके पर उपनियत्रंक विरेंद्र सिंह व पर्यवेक्षक रामअवतार यादव मौजूद रहे।