Today Breaking News

गाजीपुर: सादात में खुलीं आवश्यक सामान की दुकानें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, सादात स्थानीय बाजार में सोमवार को पुलिस प्रशासन की पहल पर आवश्यक सामग्री के अलावा बिल्डिग मैटेरियल व इलेक्ट्रानिक की दुकानें खुलीं। गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व नगर में शिफ्टवार सभी प्रकार की दुकानें खुली थीं लेकिन दुकानदारों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन न करने पर प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करा दिया था। रविवार को सुबह ही उपनिरीक्षक रोहित राज यादव ने पहल करते हुए नगर में एनाउंसमेंट  किया कि केवल जरूरी सामान मेडिकल, किराना, खाद बीज, सब्जी, फल, बिल्डिग मैटेरियल व इलेक्ट्रानिक की ही दुकानें  सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी। कहा कि इन दुकानदारों  द्वारा शारीरिक दूरी का पालन  करना अनिवार्य रहेगा। अगर एक ही सामान की दो-तीन दुकानें अगल-बगल या कुछ दूरी पर हैं तो वह आपस मे सामंजस्य बनाकर एक-एक दिन के अंतराल पर दुकानें खोलें।

 
 '