Today Breaking News

गाजीपुर: जनपद में 850 बेड सुरक्षित करने की कवायद तेज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में तेजी से कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार करना शुरू कर दिया गया है। ऐसे मरीजों को भर्ती करके उपचार के लिए दिक्कत न उठानी पड़े इसके लिए 850 बेड सुरक्षित करने की कवायद तेज कर दी गई है। साथ ही डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को चिह्नित करके उनकी सूची तैयार की जा रही है, जिससे किसी भी विकट परिस्थितियों से निबटा जा सके।

कोरोना महामारी से निबटने के एक तरफ जहां विभाग की गठित मेडिकल टीम लगातार चिह्नित संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेज रही है, वहीं सर्वे टीम संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करके उनकी जांच करा रही है। इसके अलावा कोविड लेवल वन व टू को अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार आसानी से किया जा सके। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न निजी अस्पतालों व स्कूलों को चिन्हित करके 850 बेड सुरक्षित करने की कवायद तेज कर दी है, जिससे भर्ती करके संक्रमितों का उपचार किया जा सके।

जनपद में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए 850 बेड सुरक्षित करने की कवायद तेज कर दी गई है, जिसमें इन्हें भर्ती करके उपचार किया जा सके।-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।
'