Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोविड हास्पिटल मुहम्मदाबाद का किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने सोमवार को सुबह कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड लेवल-1 हास्पिटल का निरीक्षण किया। डीएम ने हास्पिटल अधीक्षक डा. आशीष राय से भर्ती रोगियों की संख्या व उन्हें उपलब्ध सुविधाओं के साथ साथ इलाज कार्य में चिकित्सकों व पैरामेडिकल आदि के बारे में जानकारी ली। भोजन आदि के गुणवत्ता आदि की भी जानकारी ली। परिसर को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने, समय समय पर सैनिटाइज कराते रहने का भी निर्देश दिया। वहां के बाद शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए 150 बेड के आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, सीओ विनय गौतम, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, डा. वीरेंद्र कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह आदि मौजूद रहे। 
'