Today Breaking News

गाजीपुर: श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन ने लगाई बस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, खानपुर कोरोना संक्रमण काल में अन्य प्रदेशों और जिलों से लौट रहे जनपद में प्रवेश करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का जमावड़ा सिधौना गोमती पुल पर लग रहा है। जिला प्रशासन ने एसडीएम सैदपुर अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सैदपुर महिपाल पाठक के नेतृत्व में बसों को बार्डर पर लगाया गया। एसडीएम सैदपुर ने बताया कि लगातार मिल रही खबरों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बार्डर से लोगों को उठाकर उनकी जांच कराने और उनके गंतव्य तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। सभी लोगों को ले जाकर सैदपुर में जांच करायी जाएगी, इसके बाद स्वस्थ लोगों को उनके जिला मुख्यालय और संभावित लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। गैर प्रांत और जिलों से पलायन कर आने वालों के लिए यह प्रक्रिया प्रतिदिन जारी रहेगी।

 
 '