गाजीपुर: जमीनी विवाद में घर के बाहर सोये वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमीनी विवाद में घर के बाहर सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव में रामा यादव 60 वर्ष अपने घर के बाहर रात में सोये हुए थे। हत्यारों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने एक के खिलाफ नामजद एफआईआर कराया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गयी।