Today Breaking News

गाजीपुर जिले में में नए संक्रमितों की संख्या 2,कुल संख्या हुई 103, अबतक स्वस्थ्य हुए 34

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 103 तक पहुंच गई है। इसमें से 34 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। जबकि 69 मरीज अब भी एक्टिव हैं। जिला कोरोना प्रभारी डा. स्‍वतंत्र कुमार ने शनिवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। इनमें से एक जखनियां ब्लॉक के रघुनाथपुर और दूसरा बिरनो ब्लॉक के भड़सर का रहने वाला है। 25 मई को दोनों गुजरात से गाजीपुर आए थे। 26 मई को इनका सैंपल भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें इलाज के लिए मुहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। इन दोनों प्रवासियों को गैर प्रांत से आने के बाद जांच में संदिग्ध पाए जाने पर रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया था। शनिवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न रास्तों से आने वाले प्रवासियों की जगह-जगह सैंपलिंग और थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। हॉटस्पॉट एरिया में भी लोगों का स्क्रीनिंग करने के साथ उनका सैंपल लिया जा रहा है। हर दिन जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से सभी चिंतित हैं।


'