गाजीपुर: एक ही परिवार के 2 वर्षीय पुत्री व पिता समेत 4 प्रवासी कोरोना पाजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या 97
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक ही परिवार के दो वर्षीय पुत्री व पिता समेत चार प्रवासियों की रिपोर्ट गुरुवार को पाजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हलचल मच गई। मेडिकल टीम ने सभी को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया। पिता-पुत्री के कोरोना संक्रमित मिलने से पहले नौ दिन पूर्व महिला भी पाजिटिव मिली थी, जिसका उपचार जौनपुर में चल रहा है। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या जहां 97 हो चुकी है, वहीं एक्टिव मामले 67 हो चुके हैं। इधर छावनी लाइन स्थित अस्थायी जेल में बंद 49 बंदियों समेत 107 लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया।
हाइरिस्क प्रांतों से लौटे प्रवासियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन के अंतराल पर एक ही साथ कई पाजिटिव मिलने से जहां प्रतिदिन आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए मेडिकल टीम दिन-रात जांच से लेकर उपचार में जुटी हुई है। सदर ब्लाक के खालिसपुर गांव में बीते 14 मई को मुंबई से निजी वाहन द्वारा एक प्रवासी परिवार पहुंचा था। बीते 15 मई को सिर्फ महिला का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 19 को रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद महिला के पति, पुत्री व परिवार के अन्य सदस्यों का स्वैब बीते 20 मई को जांच के लिए वाराणसी गया था। इसके अलावा मदनही गांव के एक व रसूलपुर के एक प्रवासी की भी जांच कराई गई। इन सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अधिकारियों में हलचल मच गई।
चार और प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद अस्पताल स्थित कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।