गाजीपुर: कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे नगर में रही बंदी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद नगर के वकीलबाड़ी मोहल्ले में एक युवक कोरोना संक्रमित मिलने से सोमवार को नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। वहीं प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिग कर वकीलबाड़ी जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
वकीलबाड़ी मोहल्ले से 400 मीटर के एरिया को हाटस्पाट मानकर उधर आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। मुख्य सड़क के किनारे वकीलबाड़ी मोहल्ला होने से सड़क के दोनों ओर के मकानों, निजी व सरकारी प्रतिष्ठानों के भवनों को सैनिटाइज कराया गया। हाटस्पाट क्षेत्र में पड़ने वाले भारतीय स्टेट बैंक, बाट माप कार्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम, उप निबंधन कार्यालय आदि बंद रहे। दुकानें बंद होने से सन्नाटा छाया रहा। प्रशासन की ओर से अदिलाबाद चौराहा के पहले व सलेमपुर मोड़ के पास बैरिकेडिग करायी गयी है। प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि आगे क्या स्थिति रहेगी उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।
बांस-बल्ली व झाड़ियों को रख बंद किया रास्ता
मुहम्मदाबाद : कोरोना संक्रमित मिलने से नगर से सटे चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा गांव में आने-जाने वाले सभी मुख्य सड़कों व गलियों के मुहाने को ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बांस बल्ली व झाड़ी आदि रख कर बंद करते हुए बोर्ड लगा दिया है। उस गांव में आवागमन ठप हो गया है। ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर ने बताया कि गांव के बीच से होकर बाजार में रास्ता जाता है, इससे होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आवागमन करते है। भीड़-भाड़ होने से कोरोना संक्रमण फैलने के अंदेशा को देखते हुए रास्ते को बांस, बल्ली व झाड़ियों को लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है।