गाजीपुर: गरीब व कमजोरों की मदद का बना हुआ है सिलसिला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों एवं असहायों का काम धंधा तो बंद है लेकिन उनके पेट की आग जल रही है। उसे बुझाने के लिए आगे आने वालों का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार को दानवीरों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कमजोर तबके के लिए लंच पैकेट एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। घोसी सांसद अतुल राय की ओर से जमानियां विधानसभा बारा एवं उसके आस-पास के बनवासी बस्ती में खाद्यान्न, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान गोपाल राय, विनित राय, मंटू, शाहिद, राकेश सिंह, शकील, सैफ व राशिद खान आदि थे।
सीआइएसएफ के सुरक्षा कर्मियों ने बांटी राहत सामग्री
ओपियम फैक्ट्री में कार्यरत सुरक्षाकर्मी सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट अनिल कुमार सिंह ने नहर कालोनी में 46 गरीबों एवं असहायों में राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने राहत सामग्री वितरण के दौरान उनको लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उमेश कुमार सिंह, रजनीश उपाध्याय, रमायन सिंह आदि थे।
मोदी किट का हुआ वितरण
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी पांडेय ने नंदगंज के बरहपुर, मुशहरिया बस्ती, पश्चिमी रेलवे क्रासिग, नंदगंज पावर हाउस के इलाकों में गरीबों को राशन का वितरण मोदी किट के माध्यम से किया गया है। इस अवसर पर भानु जायसवाल, सभाजीत चौबे, मुन्ना चौबे, रजनीश तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, लवकुश राम और अभिनव सिंह आदि थे।
50 परिवारों को दी गई खाद्य सामग्री
देवकली : कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के जिला चेयरमैन नईम प्रधान ने देवकली ब्लॉक कैंप कार्यालय पर 50 परिवारों को पांच किलो गेहूं, पांच किलो चावल, 500 ग्राम तेल, दो किलो आलू, दो किलो प्याज वितरित किया। उन्होने मुस्लिम समाज से आग्रह किया कि वे सख्ती से लाक डाउन का पालन करें और घरों से बाहर न निकलें।
जिलाधिकारी ने किया राशन वितरण
सैदपुर : स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने 150 असहाय व गरीब लोगों में राशन कावितरण किया गया। सादात : स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने ब्लाक के प्रधानों, सचिवों के सहयोग से एकत्रित खाद्यान्नों को ब्लाक के 190 चिन्हित जरूरतमंदो, गरीबों, द्विव्यांगों व असहायों को वितरित किया। ब्लाक मुख्यालय पर खाद्यान्न वितरण के बाद जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य मरदापुर गांव स्थित कृष्ण सुदामा संस्थान के डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज पर पहुंचे, जहां उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों के लिए अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव ने बताया कि यहां पर संभावित अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के लिए निरीक्षण किया गया है।
इफ्तार व सहरी का किया वितरण
सैदपुर : कोरोना महामारी के बीच रमजान के पाक माह में रोजा रह रहे मुस्लिम भाईयों की सुविधा के लिए सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन द्वारा उन्हें इफ्तार व सहरी का सामान दिया गया। संस्था के सदस्यों ने 12-12 किग्रा का पैकेट बनाकर डोर-टू-डोर ले जाकर असहाय व गरीब मुस्लिम बंधुओं के बीच पहुंचाया। इसी क्रम में नवभारत सेवा ट्रस्ट द्वारा माहपुर मुसहर बस्ती में हरी सब्जी और राशन 140 घरों में राशन सामग्री पहुंचाकर लोगों की मदद की। इस मौके पर अध्यक्ष रामअवध यादव, अभिषेक यादव, नीरज यादव, शिवलाल, प्रदीप, नंदलाल आदि थे।
वितरण के लिए एकत्र किया जा रहा अन्न
करंडा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गरीबों में वितरण के लिए समृद्ध किसानों से अन्न एकत्रित किया जा रहा है जिसका पैकेट बनाकर गरीब लोगों में वितरण किया जाएगा। खंड कार्यवाह राजकुमार चौबे एवं जिला बाल प्रमुख अंजुमन यादव, विकास, शशबिन्दु, नीतीश दुबे, प्रभात एवं सभी मंडल कार्यवाह स्वयंसेवकों के साथ अपने करंडा खंड में घर घर जाकर अनाज एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है।
क्वारंटाइन मजदूरों को कराया भोजन
मुहम्मदाबाद : महाकाली मंदिर यूसुफपुर व गायत्री परिवार की ओर से 30 वें दिन भी भोजन पहुंचाने का क्रम जारी रहा। टीम के सदस्यों ने तहसीलदार शिवधर चौरसिया, नायब तहसीलदार दीपक सिंह व प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह के नेतृत्व में तिवारीपुर स्थित एमजेआरपी एकेडमी परिसर में क्वारंटीन मजदूरों को खाना खिलाया गया। इसके पश्चात रेलवे स्टेशन बागीचा झुग्गी बस्ती, बड़की बारी वनवासी बस्ती, मंडी गेट के सामने रहने वाले गरीब असहायों को भोजन कराया। टीम की ओर से करीब 500 लोगों को भोजन कराया गया। इस कार्य में सिपाही चंदन सिंह, मुकेश, हीरा गुप्ता, जीवन कसेरा, दीपू वर्मा, विनोद मद्धेशिया, बलराम गुप्ता आदि थे। इसी क्रम में सिख समुदाय की ओर से नगर के विभिन्न जगहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को नमकीन, बोतल पानी व ठंडा पेय वितरित किया गया। इस कार्य में कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह व गुरुचरन सिंह आदि थे।