Today Breaking News

गाजीपुर: बाहर से आने पर कराएं जांच, वरना होगी कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात थानाध्यक्ष रवींद्र भूषण मौर्य ने बुधवार की शाम क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अब काफी संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं। ऐसे लोग अपनी जानकारी छिपाए नहीं। आने की सूचना प्रधान, स्वास्थ्य टीम, आशा, आंगनबाड़ी या पुलिस प्रशासन को अवश्य दें। कहा कि जानकारी छिपाना अपराध है। ऐसा करने पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोग घरों से न तो बाहर निकलें न ही गांव या बाजार में घूमें। उन्होंने  मनरेगा आदि कार्यों को मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी बनाकर करने की भी सलाह दी। पुलिस टीम ने क्षेत्र के बिजरवां, सवास, सरदरपुर, कटयां, मौधियां, करमदेवपुर, बरवांकला आदि गांवों में बैठक कर लॉकडाउन का पालन करने की विधिवत जानकारी दी। साथ ही पुलिस टीम द्वारा सादात नगर के सभी 11 वार्डों में सभासद व एसआई रोहित यादव द्वारा बैठक कर लॉकडाउन व कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। 
'