गाजीपुर: पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने खाया जहर, मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महड़ौर में गुरुवार की देर रात पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मच्छटी गांव निवासी रामअवध राजभर (23) की पत्नी लक्ष्मीना की मां की तबीयत ठीक नहीं थी। इसके कारण उसके श्वसुर मुन्ना राजभर बेटी को विदा कराकर घर लाए। थोड़ी देर बाद रामअवध भी ससुराल महड़ौर पहुंच गया व पत्नी को वापस अपने साथ घर ले जाने की जिद करने लगा लेकिन ससुराल के लोगों ने मना कर दिया। इसके बाद रामअवध घर से निकला और थोड़ी दूर जाकर राकेश राय के खेत में जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामअवध की पत्नी लक्ष्मीना ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।