Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा की कटान से गांव को बचाने की कवायद शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद, कटान प्रभावित सेमरा व शिवरायकापुरा गांव के किनारे से गंगा की धारा बहने से ठोकर को होने वाले नुकसान को देखते हुए शासन की ओर से जियो टेक्सटाइल ट्यूब कटर बनाने का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को दोपहर में सेमरा गंगा तट पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता एसएन शर्मा ने इस कार्य का ले-आउट तैयार कराकर काम का शुभारंभ कराया।

गंगा की कटान से सेमरा व शिवरायकापुरा गांव का अस्तित्व समाप्त होने को देखते हुए शासन की ओर से सेमरा गांव के पश्चिम सिरे से शिवरायकापुरा गांव के रामतुलाई तक बोल्डर पीचिग कर ठोकर का निर्माण कराया गया। वर्ष 2016 में आई बाढ़ के दौरान सेमरा के अशोक राय व शिवरायकापुरा गांव के सामने ठोकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी मरम्मत का कार्य दैनिक जागरण की ओर से ग्रामीणों के सहयोग से चलाए गए अभियान के बाद हुआ। इस वर्ष गंगा की धारा सेमरा गांव से सटकर बहने से ठोकर के खतरे को देखते हुए शासन की ओर से 689.84 लाख रुपये की लागत से जियो टेक्सटाइल कटर का निर्माण कार्य कराने की योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत आवश्यकता वाली जगहों पर सेमरा से शिवरायकापुरा गांव के बीच जगह-जगह कटर से पानी की धारा को दूसरी ओर से मोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ सिचाई विभाग देवकली पंप नगर (सोन) के अधीक्षण अभियंता ने ले-आउट तैयार कराया। बताया कि इस कार्य को बरसात के पूर्व पूर्ण करा लिया जाएगा। इस मौके पर देवकली पंप नहर प्रथम के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शमर, अवर अभियंता शमशेर बहादुर, भगवान प्रसाद विश्वकर्मा आदि रहे।

'