Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन ने बंद कराया बहादुरगंज बाजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, बहादुरगंज: शारीरिक दूरी का उल्लंघन होने पर प्रशासन ने स्थानीय बाजार को मंगलवार को पूरी तरह से बंद करा दिया। इसके बाद एसडीएम रमेश मौर्या ने स्थानीय गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में व्यवसायियों के साथ बैठक की। उन्होंने दुकान खुलने के समय में परिवर्तन किया। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि फल एवं सब्जियों की दुकानें सुबह सात से 10 बजे तक ही खुलेंगी। किराना एवं कृषि संबंधित दुकानें सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी। जनरल स्टोर बिल्डिग मैटेरियल व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें मंगलवार एवं गुरुवार को सुबह सात से शाम सात में तक खुलेंगी। सर्राफा, बर्तन, कपड़ा रेडीमेड गारमेंट की दुकान मंगलवार, गुरुवार व रविवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी। जन सेवा केंद्र एवं फोटो स्टेट की दुकान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। लॉकडाउन के दौरान शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। कहा कि एक ही ग्राहक दुकान के अंदर होना चाहिए। ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने पर दुकान के बाहर दो मीटर की दूरी पर गोला बना कर रखना होगा। लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर उस दुकान को पूर्णरूप से बंद कर दी जाएगी। क्षेत्राधिकारी महमूद अली, कोतवाल बलवान सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला, चेयरमैन प्रतिनिधि रेयाज अहमद अंसारी, श्याम बिहारी वर्मा, रामायण गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार बरनवाल आदि थे।

'