गाजीपुर: अपर निदेशक ने कम्युनिटी किचेन का लिया जायजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र की ओर से कासिमाबाद में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचेन का रविवार को अपर निदेशक समाज कल्याण व कोविड 19 के गाजीपुर जिले के नोडल अधिकारी रजनीश चंद्रा ने निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य व खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के प्रयास की प्रशंसा करते हुए सफाई की व्यवस्था ठीक से कराने का निर्देश दिया। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन कराने व रसोई में सैनिटाइजर और साबुन रखने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार से सभी सदस्यों को मास्क व सैनिटाइजर तत्काल उपलब्ध कराने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल बड़ौरा व लक्ष्मी मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन उचौरी में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां सब कुछ ठीक मिला। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक कुमार, किचन के प्रभारी शमशेर अहमद, नेहा यादव, मेराज अहमद, मनीष राय, मन्नू सिंह, अमरनाथ राम आदि थे।