Today Breaking News

गाजीपुर: हॉटस्पाट एरिया से 32 का स्वैब कोरोना टेस्ट के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर के आस-पास इलाकों व हाटस्पाट एरिया में रहने वले 32 लोगों का स्वैब शनिवार को टेस्ट के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया। इसके साथ ही रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन लोगों की सुबह-शाम जहां थर्मल स्क्रीनिग चल रही है, वहीं आइसोलेशन सेंटरों के पल-पल की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन अपनी नजर रखे हुए है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर व उसके आस-पास के इलाकों में संचालित निजी अस्पतालों में चल रहे आपातकालीन सेवा व कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही एहतियात की भी जानकारी ली जा रही है।

कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव पर अंकुश लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार चिन्हित लोगों की जांच कराई जा रही है, जिससे समय रहते महामारी से निपटा जा सके। वाराणसी में स्वैब जांच बंद होने के बाद बीते एक मई को लिया गया 34 व हाटस्पाट एरिया व आस-पास इलाकों से लिए गए 32 का स्वैब टेस्ट के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया। साथ ही पेंडिग रिपोर्ट पर भी मेडिकल टीम अपनी नजर रखे हुए हैं। इधर सीएमओ के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शम्मे हुसैनी, सिंह लाइफ केयर समेत अन्य निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। साथ वहां के चिकित्सकों से आपातकालीन व ओपीडी सेवा के संचालन की जानकारी लेने के साथ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई तैयारियों को भी देखा।

'