Today Breaking News

गाजीपुर: दो वर्ष की बच्ची समेत 23 का भेजा गया स्वैब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपने माता-पिता व भाई-बहन के साथ मुंबई से आटो से गृह जनपद आई दो वर्ष की मासूम का भी स्वैब जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के संपर्क में अन्य लोगों स्वैब लिया गया है, जिससे वायरस का संक्रमण न फैल सके। साथ ही हॉटस्पाट एरिया को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है, वहीं संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इधर क्वारंटाइन 12 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर मेडिकल टीम ने कुछ राहत की सांस ली है।

जनपद में लौटे प्रवासियों के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमा की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, वहीं जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एहतियात के साथ सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के साथ उन्हें जनपद मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर आइसोलेट किया जा रहा है। सदर ब्लाक के खालिसपुर गांव निवासी एक प्रवासी आटो द्वारा अपनी पुत्रियों व पत्नी के साथ जनपद बीते 14 मई को आया था। वह पूरे परिवार के साथ क्वारंटाइन सेंटर में था। पत्नी के कोरोना पाजिटिव होने के बाद दो वर्ष की मासूम बच्ची का स्वैब एहतियात के तौर पर वाराणसी के लिए भेजा गया। इसके अलावा हॉटस्पाट एरिया की निगरानी करने के लिए जहां अधिकारियों की तैनाती जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम उनकी जांच के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप रही है, जिससे महामारी से लोगों को बचाया जा सके।

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में 23 लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। इसके अलावा अन्य चिन्हित जो क्वारंटाइन है, उनकी भी जांच होगी।-डा. स्वतंत्र सिंह, नोडल कोरोना वार्ड जिला अस्पताल

'