Today Breaking News

गाजीपुर: साइकिल से नाप दी पूणे से गाज़ीपुर की 1700 किमी की दुरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। खानपुर, पूणे से चले 10 साइकिल सवार युवक मंगलवार को सिधौना पहुंचे। खानपुर पुलिस ने सबको रोक दिया। पूछताछ के बाद सभी को बस में बैठाकर बिहार भेज दिया गया। बिहार के 10 युवक पूणे में श्रमिक के तौर पर काम करते थे। लॉकडाउन में मुसीबत बढ़ता देख सभी ने घर वापसी का मन बनाया। कोई व्यवस्था होते न देख युवाओं ने अपने बाजुओं को आजमाने का फैसला लिया। साइकिल सवार गुड्डू सिंह ने बताया कि हम सभी ने दो जोड़ी कपड़ा छोड़कर अपना सबकुछ बेच दिया और नई साइकिल खरीदकर घर लौटने का इरादा कर लिया। बंद पड़ी दुकान से डेढ़ गुना कीमत देकर साइकिल, हवा भरने का पंप और साइकिल रिपेयरिग के कुछ सामान लेकर दो हजार किमी की दूरी तय करने निकल पड़े। रास्ते में कई बार लूटने की नौबत आई लेकिन लुटेरों के हाथ कुछ लगा नही और हम लोग आगे बढ़ते गए। करीब 1700 किमी साइकिल चलाए हैं। सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों को भोजन, पानी देने के बाद नाम व पता नोटकर बस से उनके गंतव्य को भेज दिया गया।

'