गाजीपुर: 16 ओवरलोड ट्रक सीज, 15 लाख से अधिक का जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर: पीटीओ व खनन विभाग ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए लाल बालू लदे 16 ओवरलोड ट्रकों को सीज करने के साथ ही करीब 15 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। यह सभी ट्रक बिहार से आ रहे थे। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में खलबली मची हुई है। ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर पूरी रात चेकिग चलती रही। बहुत से ट्रक चालक इधर-उधर फरार हो गए।
बिहार से बड़े पैमाने पर प्रतिदिन लाल बालू लेकर ओवरलोड ट्रक जिले में आते हैं। काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। इस पर गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई चौकी पुलिस ने शनिवार को सघन चेकिग अभियान शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने 16 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया। इसके बाद कुछ सफेदपोशों ने हाथ-पांव मारना शुरू कर दिया। गहमर थानाध्यक्ष से लेकर एसपी, एआरटीओ तक अपना जुगाड़ लगाने में लगे रहे, लेकिन प्रशासन ने किसी एक नहीं सुनी। देर रात पीटीओ मनोज कुमार व खनन अधिकारी जितेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पीटीओ ने सभी ट्रकों को सीज करने के साथ 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, वहीं खनन अधिकारी ने भी सभी बालू को सीज कर दिया है। इनके द्वारा भी करीब पांच से अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
लाल बालू लदे 16 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर उनके खिलाफ 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह सभी ट्रक बिहार से आ रहे थे। ओवरलोड ट्रकों पर आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।- राम सिंह, एआरटीओ।