Today Breaking News

गाजीपुर: 1200 परीक्षक करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन, तैयारियां पूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन कार्य आज से पुन: शुरू हो रहा है। इसके लिए सोमवार की शाम तक सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। जिले में कुल छह मूल्यांकन केंद्र हैं जिस पर 12 सौ परीक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे। सभी केंद्रों की सफाई के साथ उन्हें सैनिटाइज भी किया गया। मूल्यांकन के दौरान सभी शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित किया गया है।

कोरोना महामारी के चलते कापियों का मूल्यांकन कार्य बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इससे अभी तक परीक्षा परिणाम नहीं आ पाया। इसको देखते हुए शासन ने पांच मई से कापियों का मूल्यांकन पुन: शुरू कराने का फैसला लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्रों को सैनिटाइज कर दिया गया है। परीक्षकों की संख्या सीमित रखी गई है ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो सके। सभी जगह साबुन आदि की व्यवस्था है।


किस केंद्र पर किस विषय का होगा मूल्यांकन
-शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

-राजकीय सिटी इंटर कालेज में हाईस्कूल गणित एवं हाईस्कूल गृहविज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

-अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में हिन्दी, नागरिक शास्त्र, गणित, भौतिक विज्ञान विषयों का मूल्यांकन होगा।

-श्री शिवपूजन इण्टर कालेज मलसा में अंग्रे•ाी, संस्कृत, कम्प्यूटर, कृषि, उर्दू, टेलरिग, वाणिज्य, गृहविज्ञान विषय का मूल्यांकन होगा।

-राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर में इण्टरमीडिएट रसायन शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं चित्रकला (आलेखन) की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

- बापू इण्टर कॉलेज सादात में इंटरमीडिएट अंग्रेजी, जीव विज्ञान, भूगोल, इतिहास, बही खाता, बैंकिग, हिदी तथा अंग्रेजी टाइपिग का मूल्यांकन होगा।

इन निर्देश का करें पालन
-सामाजिक दूरी के नियमों अनिवार्य रूप से पालन करें।

-मास्क या गमछा से मुंह को अवश्य ढके एवं हाथों में ग्लव्स का प्रयोग करें। बार बार हाथों को साबुन से धोएं।

-सभी परीक्षक प्रतिदिन अपने निर्धारित एक ही स्थान पर  बैठें।

-सभी परीक्षक अपने मूल्यांकन कार्य के अतिरिक्त किसी अन्य कक्ष में न जाएं।

-परिसर में इधर उधर न थूकें।

-स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें।

-मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है।

-वर्तमान परिस्थिति में कृपया धैर्य बनाए रखें एवं सहयोग करें।

'