गाजीपुर: 11 जमातियो समेत 24 लोगो को प्रशासन ने भेजा हास्पिटल से अस्थाई जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शम्मे हुसैनी हास्पिटल हमीद सेतु कोरोना से संक्रमित इलाज करा रहें 11 जमातियो सहित 24 लोगो को रविवार की शाम में प्रशासन ने जूडिसियल कस्टडी में छावनी लाइन स्थित अस्थाई जेल आदर्श बौद्ध इंटर कालेज में शिफ्ट कर दिया गया है। इस संदर्भ में सदर एसडीएम प्रभास कुमार ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि शम्मे हुसैनी हास्पिटल में 11 जमाती व उनके संपर्क में आने वाले सात लोगो का इलाज चल रहा था। इन सभी 24 लोगो को छावनी लाइन स्थित अस्थाई जेल भेज दिया गया है।