Today Breaking News

गाजीपुर रौजा पावर हाउस में लगी आग, केबिल जली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर। रौजा विद्युत उपकेंद्र परिसर में रखे खराब ट्रांसफार्मरों की मंगलवार की देर रात तेज हवा के दौरान शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों में तीन घंटा बाद आग पर काबू पाया। आग के केबिल जलने से विद्युत उपकेंद्र से संबंधित सैकड़ों मुहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों की बत्ती गुल हो गई। दूसरे दिन देर शाम तक बिजली चालू नहीं हो सकी थी और हजारों लोग परेशान रहे।

रौजा विद्युत उपकेंद्र परिसर में वर्कशाप के बाहर दर्जनों खराब ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। मंगलवार की रात करीब 12 बजे तेज हवा के दौरान हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से ट्रांसफार्मरों ने आग लग गई। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंचे घायल कर्मियों ने तीन घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के केबिल जलने की वजह से रौजा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित रौजा, शेखपुर, नखास, टाउनहाल, टेढ़वा, रजदेपुर, जलनिगम कालोनी, मिश्रोलिया, चंदनवाहा सहित सैकड़ों मुहल्लों और गांव की बत्ती गुल हो गई। इससे भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ गई। पूरी रात लोग सो नहीं पाए। सुबह होते ही पानी की समस्या खड़ी हो गई। घरों के आसपास स्थित हैंडपंपों और कुआ से किसी तरह लोगों ने थोड़ा-बहुत पानी की व्यवस्था कर काम चलाया। 

गर्मी से परेशान तमाम लोग बिजली क्यों कही है, इसका पता लगाने के लिए उपकेंद्रों पर पहुंचे। इस दौरान कई लोगों की कर्मचारियों से तीखी झड़प भी हुई। देर शाम छह बजे तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी और लोग परेशान है। इस संबंध में जेई रोहित कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से रात में खराब ट्रांसफार्मरों में आग लग गई। इससे 11 हजार लाइन का केबिल जलने से सभी फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। उसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि रात दस बजे तक आपूर्ति सुचारू हो जाएगा। बताया कि केबिल जलने से विद्युत वितरण सप्लाई का करीब दस लाख का नुकसान हुआ है। वर्कशाप जेई एसके ओझा ने बताया कि रात में करीब सवा 12 बजे शार्ट सर्किट से खराब ट्रांसफार्मरों में आग लग गई। बताया कि ट्रांसफार्मरों का तेल निकाल लिया गया था। सूचना के डेढ़ घंटा बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और तीन घंटा में आग पर काबू पाया। बताया कि आग की इस घटना में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।
'