Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: भाजपा नेता पर FIR, जमीन पर अवैध कब्जे का मामला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल गांव निवासी एक भाजपा नेता पर पुलिस ने जमीन पर अवैध तरीके कब्जा करने एवं गाली-गलौज सहित जान से मारने का मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन में जुट गई है । मामला स्थानीय गाँव निवासी नीरज पांडेय का है पुलिस को दिए गये अपने तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि भूडाडीह मौजे में उनकी जमीन उनके पिता नंद नारायण पांडेय के नाम से रेवैन्यू विभाग के अभिलेखों में दर्ज है बावजूद भाजपा नेता सत्ता के बल पर उनकी जमीन को अपना बता उसे हडपना चाहते है, इसको लेकर पिडित नीरज पांडेय ने दो दिनों पूर्व डायल 112 ,उपजिलाधिकारी सहित स्थानीय थाना पुलिस से की कि जमीन पर कब्जे के नियत से भाजपा नेता उनकी जमीन को जबरदस्ती पीलर एवं कटीले तार से चारों तरफ घेराबंदी करा रहे है.

इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच उन्हें ऐसा करने से मना करने के साथ ही लाकडाउन का हवाला देते हुए जमीन की पैमाइस किए बगैर घेराबंदी करने से रोक दिया,इसके अगले दिन पीडित ने गुरुवार की सुबह पुलिस को लिखित सूचना दी कि पुलिस के द्वारा मना करने के बावजूद रात्रि को भाजपा नेता ने अपने लोगों संग उनकी जमीन को पीलर एवं कटीले तार से घेर लिया है ,इस दिए गये लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पिडित के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अवैध तरीके से जमीन हडपने गाली-गलौज एवं जान से मारने का मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन शुरू कर दी गई है ।कहा कि कानून को अगर कोई अपने हाथ में लेने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो ।

'