Today Breaking News

वृद्व दिनेश पांडेय हत्याकांड में पुत्र, बहू, पत्नी समेत चार गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जोगियामार गांव में बुधवार की रात आम के बगीचे की रखवाली कर रहे किसान दिनेश पांडेय उर्फ बड़कू की बल्लम से सीने पर वार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की थी। महज 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने नामजद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में पुत्र, बहू, पत्नी समेत चार लोग शामिल हैं।

कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की तहरीर मृतक की माता सुशीला देवी ने दी थी। उनका आरोप था कि मृतक की पत्नी ऊषा देवी, बहू मधुबाला आए दिन संपत्ति को लेकर झगड़ा करते थे और मृतक के पुत्र मनीष को उकसाते थे। बुधवार कि रात करीब 10 बजे मृतक दिनेश पांडेय गांव के बाहर आम के बगीचे में घर से खाना खाने के बाद सोने चले गए। दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों को उनकी चारपाई पर खून से लथपथ लाश मिली। इसके बाद मृतक की मां की तहरीर पर पुत्र, बहू, पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। 

घटना के बाद पुलिस शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे घर पर दबिश दी तो चारों अभियुक्त मनीष पांडेय, ऊषा देवी, आशुतोष मिश्र उर्फ बंटी, मधुबाला आदि को पकड़ लिया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों का पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया इसके बाद चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त बल्लम बरामद कर लिया गया है। सभी अभियुक्तों को कोर्ट के बाद जेल भेज दिया गया। उधर, पुलिस दिनेश पांडेय की हत्या की तफ्तीश में जुटी है कि यह घटना संपत्ति को लेकर हुई है या इसके पीछे कोई और भी वजह है।

'