वाराणसी में दवा कारोबारी के कारण बन गए 8 हॉटस्पॉट, उसके साथ बर्थडे पार्टी में शामिल लोगों पर नजर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में संक्रमित मिले दवा कारोबारी के कारण शहर में आठ इलाके हॉटस्पॉट बन गए हैं। उसके क्षेत्र मड़ौली के अलावा उसके यहां काम करने वाले कर्मचारियों, उसके ग्राहकों के भी संक्रमित होने के बाद अन्य इलाकों को सील कर पाबंदियां लगा दी गई हैं।
दवा कारोबारी के कारण संक्रमित हुए लोगों का इलाका चंदौली के बगल में गंगापार रामनगर के सूजाबाद तक पहुंच चुका है। राहत की बात इतनी है कि उसके संपर्क में आने वाले पूर्वांचल के अन्य जिलों से किसी के संक्रमित होने की फिलहाल खबर नहीं है। बलिया में करीब 20 लोगों की सैंपलिंग हुई थी। सभी निगेटिव आए हैं। दवा कारोबारी के संपर्क में आने से परिवार के चार सदस्य, चार कर्मचारी, दो पड़ोसी दुकानदार, एक पहड़िया का दवा कस्टमर, एक दवा ट्रांसपोर्टर संक्रमित हुआ है।
दवा कारोबारी के यहां काम करने वाले कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद से सप्तसागर मंडी, मृत्युंजय महादेव, चौक के काशीपुरा, छोटी पियरी, पहड़िया की संजयनगर कॉलोनी, सूजाबाद को सील किया जा चुका है। इसके अलावा महमूरगंज के एक अपार्टमेंट को भी कारोबारी के संपर्क में आये ट्रांसपोर्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद सील कर दिया गया।
अभी इसके संपर्क में आये लोगों से जुड़े लोगों की भी पहचानकर उनकी जांच कराई जा रही है। यही नहीं, दवा कारोबारी के बड़ागांव, लोहता स्थित रिश्तेदारों की भी सूची तैयार की गई है, जिनकी जांच कराई जानी है। उधर गंगापार रामनगर के सूजाबाद इलाके को सील कर दिया गया है, जो चंदौली जनपद की सीमा से लगा हुआ है।
दवा कारोबारी के साथ घूमे व्यापारी नेताओं की होगी जांच
सप्तसागर दवा मंडी के कोरोना संक्रमित दवा कारोबारी के साथ शहर में घूमे व्यापारी नेताओं की जांच होगी। कारोबारी के कान्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों की लिस्ट बना रहा है। कारोबारी के संपर्क में आए 12 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद उसके कान्टेक्ट में आये हर-एक व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है। जिले में सबसे ज्यादा लोगों तक संक्रमण पहुंचाने में कर्नाटक के जमाती के बाद व्यापारी दूसरे नंबर पर है। जमात से आये कर्नाटक निवासी का लोकेशन केवल मदनपुरा, रेवड़ी तालाब और पांडेयहवेली ही रहा।
वहीं दवा कारोबारी ने पूरे शहर में भ्रमण कर पुलिसकर्मियों को राहत सामग्रियों का वितरण किया था। इसके अलावा अन्य गतिविधियों में शामिल हुआ था। ऐसे में पता चला है कि शहर के बड़े व्यवसायी और व्यापारी नेता भी इसके संपर्क में आये। इस दौरान इसके वाहन से शहर में कई दिनों तक घूमे थे। ऐसे कई व्यापारी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिसे प्रशासन को सौंपी जाएगी ताकि इनकी भी जांच कराई जाए। सूत्रों के अनुसार बड़े कारोबारी नेताओं ने खुद को होम क्वारंटीन भी कर लिया है।
पुलिसकर्मियों को मट्ठा के अलावा दही बड़ा भी खिलाया था
यह भी सामने आया है कि दवा कारोबारी ने पुलिसकर्मियों को मट्ठा तो बांटा ही था, इस दौरान सिगरा क्षेत्र में दही बड़ा भी बांटा था। संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके सहकर्मियों से पता चला है कि क्षेत्र में उसने एक दिन दही बड़ा भी खिलाया था।
एक जनप्रतिनिधि भी होम क्वारंटीन
उक्त दवा कारोबारी की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई थी। इस दौरान वह जिले के एक जनप्रतिनिधि के संपर्क में भी आया था। उक्त कारोबारी के संक्रमित पाये जाने के बाद जनप्रतिनिधि ने भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
गांव में पार्टी में शामिल हुआ था दवा कारोबारी
दवा कारोबारी ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर क्षेत्र स्थित अपने पुस्तैनी गांव में भी गया था। वह परिवार के एक बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंचा था, जहां काफी संख्या में परिवारीजन, रिश्तेदार और अन्य नजदीकी इकट्ठा हुए थे। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बिरदोपुर निवासी उसके चाचा की जानकारी पर वहां की पुलिस को सचेत कर नजर रखने के लिए कहा गया है। उस पार्टी में दवा कारोबारी के साथ शामिल हुए चाचा और उनके परिवार के लोगों की जांच के लिए पुलिस की ओर से रिपोर्ट भेजी गई है।
बिरदोपुर निवासी दवा कारोबारी के चाचा की भी मेडिकल स्टोर है। वह भी रोजाना दवा बेचते थे। युवक के संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को खुद इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया कि 10 मार्च को गांव में हुई पार्टी में वह परिवार के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान संक्रमित भतीजे के संपर्क में आये थे। इस पर मेडिकल टीम ने उसके चाचा व परिवार के तीन अन्य सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग की। इसके बाद इनकी सैंपलिंग के लिए पुलिस की ओर से रिपोर्ट भेजी गई है।
बड़ागांव ससुरालियों और लोहता में रिश्तेदारों की भी जांच
दवा कारोबारी का ससुराल बड़ागांव में है। संक्रमित मिली पत्नी अपने मायके भी गई थी। वहां करीब आठ दिन तक रही थी। वहीं लोहता में कारोबारी के बहन के घर के लोग रहते हैं, वहां से भी संपर्क मिला है। लिहाजा यहां के लोगों की भी जांच कराई जा सकती है।