Today Breaking News

यूपी में निवेश के लिए डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने उद्यमियों को किया आमंत्रित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में 50 फीसदी से अधिक पूंजी निवेश केवल उत्तर प्रदेश में हो रहा है।  इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए कई निवेशक प्रदेश सरकार से संपर्क साध रहे हैं। डा. शर्मा गुरुवार को एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि यूपी भावी योजनाओं के लिए आदर्श स्थल हो सकता है।  

इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेन्ट फोरम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एण्ड मैन्युफैक्चरिंग विषय पर आयोजित वेबिनार में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों की सुविधा के लिए देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन सिंगिल विंडो पोर्टल आरम्भ किया गया है। इससे निवेशकों में यूपी के प्रति भरोसा आया है। प्रदेश की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। 


उन्होंने यूपी सरकार की नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि आई टी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण नीति को पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है।  अनेक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रानिक्स उपकरण व कम्पोनेन्ट्स निर्माता कम्पनियां पूंजी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश  आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा के 100 एकड क्षेत्र में एक इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ई.एम.सी.) विकसित हो रहा है। 

इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण देते हुए योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं। प्रदेश में विश्वस्तरीय आधारभूत सुविधाएं और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब है। वेबिनॉर में  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत देश-विदेश की लगभग 150 से अधिक कम्पनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।


'