Today Breaking News

सिपाही संग लिव इन में रह रही युवती की मौत, घर में पंखे से लटका मिला शव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ के रोहटा रेाड स्थित हरवंश विहार में सिपाही के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की शनिवार को मौत हो गई। युवती का शव मकान में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वहीं, युवती के परिजनों ने सिपाही पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंजली पुत्री स्व. चंद्रपाल का परिवार गोलाबढ़ में रहता है। अंजली की शादी पांच साल पहले मोतीलाल निवासी कमालपुर से हुई थी। मोतीलाल सिपाही पद पर शामली में तैनात है।  शादी के बाद उनके संतान नहीं थी। इस बीच मोतीलाल के घर पर सिपाही आशीष निवासी सरस्वती विहार का आना जाना हो गया। इस दौरान अंजली और आशीष की नजदीकी भी बढ़ गई। आशीष, अंजली को अपने साथ ले आया और हंरवश विहार में रहने लगा। आशीष भी पहले से शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि इस बीच एक अन्य युवती से आशीष के संबंध बन गए। इसका विरोध करने पर आशीष ने अंजली से मारपीट की। बताया जा रहा है कि इससे क्षुब्ध होकर अंजली ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता लगने पर अंजली के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

अंजली के पिता ने भी किया था सुसाइड
अजंली के पिता चंद्रपाल दरोगा पद पर मेरठ में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि अंजली के आशीष के साथ रहने पर वह काफी परेशान थे और उन्होंने तीन साल पहले सल्फास खाकर जान दे दी थी।

अंजली के नाम पर थे 14 लाख रुपये
अंजली के भाई गोविंद ने बताया कि अंजली के नाम पर 14 लाख रुपये थे। इसमें से आठ लाख 18 हजार रुपये उसके पिता ने ले लिए थे। पिता की मौत के बाद आशीष ने इसका विरोध किया तो गोविंद ने यह पैसे अंजली को लौटा दिए थे।

आशीष की मां रही हैं गोलाबढ़ की सभासद
आशीष की मां गोलाबढ़ पूर्व में गोलाबढ़ क्षेत्र की सभासद रही है। उसके पिता का प्रॉपर्टी का काम रहा है।

अशीष के घर दबिश, सभी फरार
पुलिस ने आशीष के घर दबिश दी तो मकान पर ताला लगा मिला। घर से सभी फरार हैं।
'