Today Breaking News

शराब दुकानों से भीड़ छंटी, बाजारों में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग, जानिये बनारस में लॉकडाउन-थ्री के दूसरे दिन का हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को पाबंदियां हटने के साथ ही शराब की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी थी। मंगलवार को उन दुकानों पर भीड़ कुछ कम दिखी। जहां आधा किलोमीटर तक कतार लगी थी वहां सामान्य तरीके से खरीदारी होती रही। लेकिन बाजारों में सोशन डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी। विश्वेशवरगंज मंडी की सड़क पर भी आम दिनों की तरह भीड़ नजर आई। यहां देखने से नहीं लगा कि अभी लॉकडाउन जारी है। 
इलेक्ट्रॉनिक, किराना, किचन सामान, स्टेशनरी की दुकानों पर भी लोग खरीदारी करते दिखे।इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ज्यादातर घरेलू उपकरणों स्विच बोर्ड, मोबाइल चार्जर व अन्य जरूरी सामानों की बिक्री होती रही। शहर के चौराहों और तिराहा पर पुलिस तो तैनात रही लेकिन आने जाने वालों की न तो चेकिंग हुई न कोई रोकटोक दिखाई दी। गिरजाघर चौराहे पर बिना हेलमेट लगाए लोगों को पुलिस ने रोका और चलाना भी किया। शराब की दुकानों पर भीड़ नदारत रही। सोमवार को सोनारपुरा में जिस दुकान पर लाइन लगी थी वहां कोई नहीं दिखा। भेलूपुर स्थित विनायका मार्ग पर जहां कल लंबी लाइन लगी थी, आज दुकान बंद दिखी। सामनेघाट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी भीड़ नहीं रही।

कुछ स्थानों पर आज कपड़े की दुकान भी लगी दिखी। हालांकि यहां मास्क और गमछा की ही खरीदारी होती रही। नदेसर में आवश्यक सामानों की दुकान पर भीड़ दिखी। गुरुबाग में स्टेशनरी की दुकानों पर सोमवार की अपेक्षा ज्यादा लोग खरीदारी करते दिखाई दिये। सुंदरपुर स्थित करमाजीत नगर कॉलोनी में गल्ला की दुकान से राशन लेने वालों की लंबी लाइन दिखाई दी। ककरमत्ता मार्ग पर काफी वाहनों की आवाजाही दिखी। लंका स्थित मेडिकल की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते लोग दिखे।

अस्सी पर सामान व बैग साईकिल पर रख कर कहीं जाता विदेशी भी दिखाई दिया। रोजाना सोनारपुरा चौराहे पर दूध की दुकान में भीड़ देखने को मिलती थी लेकिन मंगलवार को कम ही लोग दिखे। इसी दौरान सोनारपुरा में भूखे कुत्तों को खाना खिलाती भी एक महिला दिखाई दी। पता चला कि जब से लॉकडाउन लगा है वह रोज ऐसा ही करती हैं। सोनारपुरा पर वाहन मरम्मत की दुकान पर लोग लोग गाड़ी लेकर पहुंचे थे। यहां खासकर पुलिस वाले अपने वाहन बनवाते दिखाई दिये। 

वहीं, हॉटस्पॉट मदनपुरा में किसी तरह की छूट नहीं रही। पुलिस तैनात रही और सन्नाटा पसरा रहा। यहां एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम में ही बैरियर तक सामान पहुंचाने की इजाजत प्रशासन ने दे रखी है। वहीं, रेवड़ी तालाब स्थित अंसार नगर हॉटस्पॉट गली के बाहर लोगों का आवागमन रहा और दुकानें खुली रही। यहां वाहनों पर सामानों की लोडिंग कर लोग भी जाते दिखाई दिये। बंगाली टोला स्कूल के पास किताबों की दुकानों खुली थीें लेकिन खरीदार नहीं दिखे। 

इधर, चौकघाट स्थित काशी गोमती बैंक पर खाता धारकों की लाइन लगी रही। लंका पर भी कापी किताब की दुकान खुली रही। मैदागिन सप्तसागर दवा मंडी में थर्मल स्कैनिग के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा था। गुरुधाम स्थित एसबीआई बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते खाताधारक दिखाई दिये।यहीं नहीं कई स्थानों पर कम उम्र के बच्चे भी सड़कों पर दिखाई दिये। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कम उम्र के बच्चों व बुजुर्गों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। सामनेघाट रोड पर बच्चे टहलते दिखे। 


'