Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित, 3758 पहुंचा आंकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से अब तक बचे चंदौली जिले में भी एक मामला सामने आ गया। इस तरह अब प्रदेश के सभी 75 जिले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के 116 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले लखनऊ के ही 15 हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3758 तक पहुंच गई है।

बुधवार को 92 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए जिसके बाद अब तक 1965 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।  कोरोना वायरस की वजह से अब तक 86 मौतें हो चुकी हैं। अब तक हुई 86 मौतों में से सबसे ज्यादा आगरा में 24 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 14, मुरादाबाद में 9, कानपुर में 6, मथुरा व फिरोजाबाद में 4-4, अलीगढ़ और नोएडा में 3-3 मौत हुई हैं। झांसी और गाजियाबाद में 2-2 मौत हुई हैं। लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, मैनपुरी, बिजनौर, एटा, प्रयागराज, ललितपुर, हापुड़ और संतकबीरनगर में 1-1 मौत हुई है।

आगरा में 11 और लखनऊ में 15 नए मरीज मिले
बीते 24 घंटों में आगरा में 11, लखनऊ में 15, गाजियाबाद में आठ, नोएडा में 15, कानपुर में एक, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में सात, वाराणसी में तीन, जौनपुर में एक, मेरठ में सात, बस्ती में एक, हापुड़ में चार, गाजीपुर में दो, प्रतापगढ़ में एक, महाराजगंज में एक, रायबरेली में एक, औरैया में दो, कौशाम्बी में तीन, प्रयागराज में दो, कासगंज में एक, उन्नाव में एक, कन्नौज में पांच,संतकबीरनगर में एक, सुलतानपुर में चार, अलीगढ़ में चार, झांसी में चार, गोरखपुर में दो, सिद्धार्थनगर में चार, महोबा में एक, फतेहपुर में एक और चंदौली में एक के साथ 116 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। 

एक दिन में 92 मरीज ठीक हुए
बुधवार को 92  मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक  3758 संक्रमित मरीजों में से 1965 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 364, लखनऊ  के 211, गाजियाबाद के 75, नोएडा के 143, लखीमपुर के चार, कानपुर नगर के 161, पीलीभीत के चार, मुरादाबाद के 90, वाराणसी के 54, शामली के 27, जौनपुर के आठ, बागपत के 16, मेरठ के 72, बरेली के 10, बुलंदशहर के 56, बस्ती के 24, हापुड़ के 31, गाजीपुर के छह, आजमगढ़ के आठ, फिरोजाबाद के 111, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के छह, सहारनपुर के 159, शाहजहांपुर का एक, बांदा में चार, महाराजगंज के छह,हाथरस के पांच, मिर्जापुर के तीन, रायबरेली के 39, औरैया के 12, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, बिजनौर के 27, सीतापुर के 21, प्रयागराज का चार, मथुरा के नौ, रामपुर के 21, बदायूं के 17, मुजफ्फरनगर के 19, अमरोहा के 26 , भदोही का एक,कासगंज के तीन, इटावा के दो, संभल के 13, उन्नाव का एक, कन्नौज के सात, संतकबीरनगर के 19, मैनपुरी के चार, गोंडा के दो, मऊ का एक, एटा के आठ, सुलतानपुर का तीन, अलीगढ़ के 24, श्रावस्ती के तीन, बहराइच के 11, बलरामपुर का एक, अयोध्या का एक और महोबा के दो हैं।
'