गाजीपुर में गांवों की ओर बढ़ा रही है कोरोना महामारी, अबतक मिल चुके हैं 35 मरीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। गांवों की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे को चिंता में डाल दिया है।
सोमवार को भी एक और पॉजिटिव मरीज के मिलने से सबकी नींद हराम हो गई है। यह युवक 12 मई को मुंबई से आया था। यह पॉजिटिव युवक शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव का रहने वाला है। युवक के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने की है।
स्वास्थ्य महकमे की मानें तो मुंबई से आने के बाद युवक को जखनियां प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटीन कर दिया गया था। 13 मई को इसका सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे उपचार के लिए पंडित दीनदायाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल में भेज दिया।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो सुबह कुल 43 रिपोर्ट आई है। इसमें एक मरीज पॉजिटिव मिला है, बाकी सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं। जिले में एक और मरीज के मिलने से अब कुल संख्या 35 हो गई है। इसमें 29 मरीज सक्रिय हैं। सभी का इलाज वाराणसी में चल रहा है।