गाजीपुर में बने 9 हॉटस्पॉट, जिले में 14 पहुंची कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में गुरुवार की सुबह भी चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14 हो चुकी है। जिनमें प्रवासी कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। इसमें से छह स्वस्थ हो चुके हैं।
जिले में बुधवार की देर रात भी कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सरायगोकुल गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। दोनों गांवों के आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया गया है। अब इन गांवों में कोई आ-जा नहीं सकेगा। इस तरह से जिले में अब तक कुल नौ हॉटस्पॉट हो गए हैं।
इन गांवों में पूरी रात जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेसी मौर्या समेत जिला व पुलिस प्रशासन के लोग डटे रहे। देखा जाए तो कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक शहरी क्षेत्र में चार, दिलदारनगर नगर पंचायत में दो, नंदगंज में एक और मरदह में एक पहले से हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं।
बुधवार को दो और पॉजिटिव मामले मिले। इसके बाद शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव को सील कर दिया गया है। गांव के कुछ लोग बाहर गए थे, जो देर रात घर पहुंचने वाले थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उन्हें क्वारंटीन कर लिया गया।
हालांकि, गांव में चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ में यह भी देखा जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव सूरत और मुंबई से आने के बाद किसी-किस से मिले हैं। पॉजिटिव व्यक्ति बाहर से आने के बाद अपने परिवार वालों के साथ भी रहे हैं और कई अन्य लोगों से भी मिले हैं।
इसलिए गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इस तरह से गांव में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन के निर्देशन में गांवों वालों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले कई लोगों को देर रात तक क्वारंटीन कर दिया गया। संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है।